राष्ट्रपति कोविंद के पास हरसिमरत कौर की अगुवाई में पहुंचा विपक्षी सांसदों का दल

कृषि कानूनों और पेगासस जासूसी प्रकरण पर हो रहे हंगामे के कारण संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही अनेकों बार स्थगित हो चुकी है। इसपर चर्चा के लिए शिरोमणि अकाली दल (SAD) की नेता हरसिमरत कौर बादल की अगुवाई में बहुजन समाज पार्टी (BSP), नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) और जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) से राष्ट्रपति भवन में शनिवार को मुलाकात की और मामले में हस्तक्षेप की अपील की है।

प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से अपील की है कि वो केंद्र को निर्देश दें ताकि संसद में विपक्ष  पेगासस व कृषि कानूनों पर चर्चा कर  सके। हरसिमरत कौर बादल ने कहा, ‘दो सप्ताह से विपक्ष की ओर से केंद्र सरकार के पास दो मांगें रखी जा रहीं हैं जिनपर बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के नेतृत्व में विपक्ष के नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि विपक्ष पेगासस जासूसी प्रकरण, कृषि कानून से संबंधित मुद्दों पर चर्चा चाहती है लेकिन केंद्र इसमें बाधा डाल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.