I.G. गढ़वाल का सख़्त एक्शन,बड़ी लापरवाही पर थानाध्यक्ष सस्पेंड..
गढ़वाल रेंज के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने नव वर्ष के दौरान बॉर्डर और संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग को लेकर सख्त निर्देश दिए थे, लेकिन क्लेमेन्टॉउन थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे। थानाध्यक्ष द्वारा चेकिंग पॉइंट्स पर बिना सूचना के अनुपस्थिति और आवश्यक कदम न उठाने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया।
इन निर्देशों के तहत, बॉर्डर और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा चेकिंग की अहमियत को देखते हुए थानाध्यक्ष को अपनी ड्यूटी में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए थी। इसके अतिरिक्त, नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जरूरत थी, लेकिन क्लेमेन्टॉउन थाना पुलिस को हाल ही में राजपुर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कोबरा गैंग के विदेशी नागरिकों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यह भी थानाध्यक्ष की नशा तस्करी के खिलाफ निष्क्रियता को उजागर करता है।
इन गंभीर खामियों के कारण थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को मामले की जांच एक राजपत्रित अधिकारी से कराने के आदेश दिए गए हैं।