चमेली जिलाअधिकारी संदीप तिवारी कृषि एवं उद्यान, पशुपालन, मत्स्य,रीप डेयरी विकास विभाग की ली समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि एवं उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रीप डेयरी विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें स्वयं सहायता समूहों के सीएलएफ में अवशेष धनराशि, जिला योजना, केन्द्र और राज्य सेक्टर योजनाओं, मनरेगा एवं अन्य विभागीय योजनाओं के युगपतिकरण, और शीतकालीन पौधों के वितरण से संबंधित कार्यों का जायजा लिया गया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी को हाडड्रोपोनिक्स पद्धति पर काम करने और इस तकनीक का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। इसके अलावा, कोठियालसेंण में उद्यान की खाली पड़ी भूमि पर चारा के पायलट प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के सेब उत्पादित क्षेत्र, मलारी बडगांव के मध्य कोल्ड स्टोरेज के लिए भूमि चयनित करने के लिए निर्देशित किया।
पशुपालन अधिकारी को जिलासू में हैचरी डेवलप करने और थराली में विकसित गोट वैली का निरीक्षण करने का निर्देश भी दिया गया। इसके साथ ही, जनपद में गोट वैली के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रजेन्टेशन के माध्यम से देने का आदेश दिया। मत्स्य विभाग को ट्राउट का क्लस्टर विकसित करने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सहायक निबंधक, सहकारिता को योजनाओं की पूरी जानकारी नहीं होने पर नाराजगी जताई गई, और उन्हें अगली बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने के लिए निर्देशित किया गया। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार, अपर परियोजना निदेशक केके पन्त, कृषि अधिकारी जयप्रकाश तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।