उत्तराखंड: ट्रेन की चपेट में आने से तीन वर्षीय मासूम की मौत, बहन को स्कूल से लेने गई थी मां
उत्तराखंड के चम्पावत जिले के अमांऊ क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी, जिसमें एक तीन वर्षीय बच्ची की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार को हुई, जब पवन नामक व्यक्ति की तीन वर्षीय पुत्री नायरा शिव मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश करते हुए टनकपुर से पीलीभीत की ओर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के समय नायरा की मां सलौनी अपनी बड़ी बेटी साक्षी (7) को सौर वैली स्कूल से लेने गई थी, जबकि नायरा घर पर अकेली थी। घर में किसी को न पाकर, वह बाहर निकली और रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश करने लगी, तभी यह हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण रेलवे ट्रैक पर पहुंचे, और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय भेज दिया और बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया। बच्ची के पिता पवन नगर में एक दुकान पर काम करते हैं।
यह घटना मासूमों के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि उन्हें रेलवे ट्रैक या किसी अन्य खतरनाक स्थानों से दूर रखा जाए, खासकर तब जब घर में कोई बड़ों के साथ न हो।