तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में 7 फरवरी को आपदा में जान गंवाने वाले सभी श्रमिकों को दी श्रद्धांजलि
चमोली ज्योर्तिमठ/तपोवन, उत्तराखंड में 07 फरवरी 2021 को आई दैवीय आपदा ने तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को अपनी चपेट में ले लिया था। इस भीषण आपदा के दौरान, परियोजना में कार्यरत कुल 139 श्रमिकों ने अपनी जान गंवायी, जिन्होंने अपने सर्वोत्तम समर्पण के साथ राष्ट्र की इस महत्वपूर्ण परियोजना में योगदान दिया।
इन श्रमिकों की याद में तपोवन परियोजना में एक स्मारक का निर्माण भी किया गया है, जो उनके बलिदान की प्रतीक है। हर साल 7 फरवरी को परियोजना प्रमुख और सभी कर्मचारी इस स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, और इस दिन को उनकी श्रद्धांजलि देने के रूप में मनाया जाता है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने की प्रक्रिया:
इस वर्ष भी एनटीपीसी तपोवन में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। परियोजना के प्रभारी प्रमुख और अपर महाप्रबंधक (आपदा प्रबंधन), राजेंद्र कुमार जोशी, के नेतृत्व में विभागाध्यक्षों और सभी कर्मचारियों ने उन श्रमिकों की स्मृति में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर सभी उपस्थित कर्मचारियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखा गया और उन श्रमिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई, जिन्होंने अपनी जान की आहुति दी थी।
समारोह में शामिल प्रमुख व्यक्तित्व:
-
राजेंद्र कुमार जोशी (अपर महाप्रबंधक, आपदा प्रबंधन)
-
परियोजना के अन्य विभागाध्यक्ष और कर्मचारी