उत्तराखंड: नैनीताल के दरोगा ने तुड़वा दी पुलिसकर्मी युवती की शादी, दुष्कर्म किया.. मुकर गया

शहर के एक न्यायिक संस्थान में ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल ने एसआई पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने मामले में संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच की जा रही है।

 

नैनीताल: शादीशुदा महिला पुलिस कॉन्स्टेबल ने शहर के एक दरोगा पर आरोप लगाया है कि, दरोगा ने उसे प्यार और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब महिला कॉन्स्टेबल का उसके पति के साथ तलाक हुआ, तो दरोगा ने भी उसके कुछ समय बाद उसे छोड़ दिया। महिला कॉन्स्टेबल ने आरोपी दरोगा के खिलाफ नैनीताल की मल्लीताल कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

 

SI raped a female constable on the pretext of marriage

महिला कॉन्स्टेबल ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर में बताया कि ये घटना वर्ष 2022 की है। जब उसकी और नैनीताल जिले के न्यायिक कार्यालय में तैनात दरोगा नरेश पन्त से बातचीत हुई . महिला कांस्टेबल ने आरोप लगाते हुए बताया कि वो पहले से शादीशुदा थी, उसके बावजूद इसके दरोगा नरेश ने उससे नजदीकियां बढानी शुरू कि। दरोगा नरेश ने पहले प्यार और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बात की भनक लगने पर महिला कॉन्स्टेबल को उसके पति ने तलाक दे दिया। महिला कॉन्स्टेबल ने बताया कि इस सब मामले के कारण उसका परिवार बिखर गया . लेकिन उस समय उसे इस बात का भरोसा था कि दरोगा नरेश उसके साथ शादी करेगा. लेकिन महिला कांस्टेबल का तलाक होने के कुछ समय बाद ही दरोगा ने धोखा दे दिया।

 

आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज

महिला कांस्टेबल का आरोप है कि दरोगा ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. तलाक के बाद जब पीड़िता ने दरोगा नरेश से शादी के लिए कहा तो वह भी मुकर गया। इससे दुखी होकर रेप पीड़िता ने दरोगा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मल्लीताल कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि महिला कॉन्स्टेबल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपित दरोगा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.