“उत्तराखंड को मिला गर्व का पल, पैरा शूटिंग कोच सुभाष राणा द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित”

देहरादून, उत्तराखंड के सुभाष राणा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खेल प्रशिक्षण के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया। यह सम्मान उनके पैरा शूटिंग कोच के रूप में किए गए अद्वितीय योगदान के लिए मिला है।

सुभाष राणा ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत की पैरा शूटिंग टीम को कोचिंग दी थी, जिसमें उनकी टीम ने पांच मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था। उनके नेतृत्व में, भारतीय पैरा शूटिंग टीम ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुभाष राणा को बधाई दी और इसे देवभूमि उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “देवभूमि उत्तराखंड निवासी और प्रसिद्ध पैरा शूटिंग कोच सुभाष राणा को खेल प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाना हम सभी के लिए गौरवपूर्ण क्षण है।”

https://x.com/pushkardhami/status/1880185713419042869?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1880185713419042869%7Ctwgr%5Eb77f4d138bf10b8e55670821b11bd2d3da9b3be3%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.etvbharat.com%2Fhi%2Fsports%2Futtarakhand-resident-para-shooting-coach-subhash-rana-awarded-dronacharya-award-by-president-droupadi-murmu-uttarakhand-news-uts25011703801

 

सुभाष राणा और उनके भाई जसपाल राणा का योगदान
यह उल्लेखनीय है कि सुभाष राणा के बड़े भाई जसपाल राणा, जो एक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज हैं, भी द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। दोनों की देहरादून जिले के पौधा में एक शूटिंग अकादमी है, जहां देश-विदेश से कई खिलाड़ी प्रशिक्षण लेने आते हैं। ओलंपिक में पदक जीतने वाली शूटर मनु भाकर भी देहरादून आकर प्रशिक्षण ले चुकी हैं।

सुभाष राणा और जसपाल राणा का योगदान भारतीय शूटिंग में बहुत महत्वपूर्ण है, और उनका नाम देशभर में सम्मानित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.