जोशीमठ- लामा गदेरे का जलस्तर अचानक बढ़ा

उत्तराखड  चमोली जोेशीमठ : चमोली जिले के सीमांत क्षेत्र सुराई थोठा तोलमा में देर शाम लामा गदेरे में अचानक पानी बढ़ गया जिसके बाद लोगो मे दहशत फैल गई…  हिमाल पर्वत से लामा गदेरे में अचानक पानी बढ़ गया जिसके बाद लोगो मे हड़कम्प मच गया, स्थानीय लोगो ने बताया कि जब से ऋषि गंगा में जल प्रलय से सैकड़ो लोगो की जान गई बड़ा नुकसान छेत्र को हुवा था उसके बाद पानी के इस तरह के आक्रमक रूप से लोग खौफ में आ जाते है, हालांकि इस गदेरे के बढ़े जल स्तर से किसी तरह का नुकसान नही हुवा लेकिन जिस रौद्र रूप में जल स्तर बढ़ गया था एक बार सभी लोग दहशत में आ गए थे।   उन्होंने बताया कि अभी स्थितियां सामान्य है छेत्र में संचार सेवा सुचारू न होने के चलते इस तरह के हालात में लोगो तक सूचना पहचाना भी चुनौतीपूर्ण बना रहता है।
लामा गदेरे का जलस्तर अचानक बढ़ा
स्थनीय लोगों में दहशत का माहौल
बढ़े जल स्तर से नहीं हुआ कोई नुकसान
क्षेत्र में संचार सेवा ठप
बाईट लक्ष्मण सिंह- स्थानीय जनप्रतिनिधि

 

चमोली

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.