अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024,Day -04

जारी है सचिवालय कप 2024

अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024 का डे – 04

अश्मित क्रिकेट ग्राउंड, दूधली में पहला मैच पशुपालन एवम एजुकेशन मिनिस्टीरियल के बीच खेला गया। पशुपालन की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 15.5 ओवरों में 71 रन पर ऑल आउट हो गई, मानव बडोला ने 05 विकेट लिए। जवाब में एजुकेशन मिनिस्टीरियल की टीम 13 ओवरों में 62 रनों पर ऑल आउट हो गई, अमित सैनी ने 06 विकेट लिए। इस तरह पशुपालन ने मैच 09 रन से जीत लिया। अमित सैनी को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच सचिवालय ए एवम आयुष विभाग के बीच खेला गया। सचिवालय ए ने पहले खेलते हुए 262 रन बनाए। आशुतोष विमल ने 110 रन बनाए। जवाब में आयुष डॉक्टर्स की टीम 73 रन पर ऑल आउट हो गई। ए ने मैच 189 रन से जीत लिया। आशुतोष विमल को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

यहां दूसरा मैच बारिश की वजह से 10_ 10 ओवर का खेला गया। जिसमे एजुकेशन ने मैच 9 विकेट से जीत लिया। प्रभात पुंडीर को मैन ऑफ द मैच दिया गया ।
मामस क्रिकेट ग्राउंड रायवाला में पहला मैच पोस्ट एवम टेलीकॉम एवम वीपीडीपी के बीच खेला गया, जिसमे वीपीडीओ ने मैच 08 विकेट से जीत लिया। विनीत सैनी को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
यहां दूसरा मैच यूजेवीएनएल एवम टेक्निकल एजुकेशन को दिया गया, जिसमें यूजेवीएनएल ने 41 रन से मैच जीता। देवेंद्र सामंत को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

महिलाओं के पहले सेमीफाइनल मैच में एजुकेशन वॉरियर्स ने माध्यमिक शिक्षा को 7 विकेट से हरा दिया। रचना को मैन ऑफ द मैच दिया गया। दूसरे सेमीफाइनल में पिटकुल ने यूजेवीएनएल को 75 रन से हराया। आशा को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.