अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024, Day -05

अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024, Day -05

बारिश के कारण आज मैच 15_15 ओवर के खेले गए।

अश्मित क्रिकेट ग्राउंड, दूधली में पहला मैच पेयजल विभाग एवम पीडब्ल्यूडी के बीच खेला गया। पेयजल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 08 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। नागेंद्र ने 31 रन बनाए। जवाब में पीडब्ल्यूडी की टीम 9 विकेट पर 78 रन ही बना पाई। इस तरह पेयजल ने मैच 30 रन से जीत लिया।
मोहम्मद इस्लाम को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

अश्मित में दूसरा मैच शहरी विकास एवम एजुकेशन स्पोर्ट्स के बीच खेला गया। शहरी विकास विभाग पहले खेलते हुए 62 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब मे एजुकेशन स्पोर्ट्स ने 7 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच वीरेंद्र सिंह को दिया गया।

महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच एन.आई.ई.पी.वी.डी वॉरियर्स एवम सचिवालय वॉरियर्स के बीच खेला गया। एन.आई.ई.पी.वी.डी वॉरियर्स ने पहले खेलते कुल 3 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए, शुभम ने 31 रन बनाए। जवाब में सचिवालय वॉरियर की टीम निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 104 रन ही बना पाई। इस तरह एन.आई.ई.पी.वी.डी वॉरियर ने मैच 11 रन से जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच हिमांशु थापा को दिया गया।

यहां दूसरा मैच यू.पी.सी.एल एवम एजुकेशन मिनिस्टीरियल के बीच खेला गया। यूपीसीएल ने पहले खेलते हुए 01 विकेट पर 188 रन बनाए, देवेंद्र अधिकारी ने शानदार 65, शेखर पाठक ने 60 रन बनाए। जवाब में एजुकेशन मिनिस्टीरियल की टीम निर्धारित ओवरों में 09 विकेट पर 80 रन ही बना पाई। यूपीसीएल ने मैच 108 रन से जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच देवेंद्र अधिकारी को दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.