उत्तराखण्ड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण

सादगी पूर्ण तरीके से शपथ ग्रहण कर एक नयी परम्परा की नींव रखी गयी

उत्तराखण्ड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण 
उत्तराखण्ड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ की नवीन कार्यकारिणी को दिनांक 26.09.2024 को श्री प्रदीप रावत, अपर सचिव, सचिवालय प्रशासन द्वारा अपने पद व कर्तव्य के जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने तथा राज्य के सर्वोच्च संस्थान की गरिमा को कायम रखने की शपथ दिलाई गई।

यह प्रथम अवसर है जब समीक्षा अधिकारी संघ द्वारा शपथ ग्रहण को समारोह के रूप में न मनाते हुए सादगी पूर्ण तरीके से शपथ ग्रहण कर एक नयी परम्परा की नींव रखी गयी।

इस अवसर पर समीक्षा अधिकारी संघ द्वारा अपने संघ के समस्त सदस्य कार्मिकों की ओर से अपर सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग का आभार व्यक्त किया गया।

अपर सचिव, सचिवालय प्रशासन द्वारा संघ को कार्मिकों के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए सभी पदाधिकारियों / सदस्यों को शुभकामनांए दी गयी।

उत्तराखण्ड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ की नवीन कार्यकारिणी इस प्रकार है:-

श्री बलवंत जयाड़ा (संरक्षक), श्री ताजबीर रावत (सलाहकार), श्री हुकम सिंह चौहान (अध्यक्ष), श्री चन्दन सिंह बिष्ट (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), श्री अनिल कुमार थपलियाल (उपाध्यक्ष), श्री महेश सिंह धर्मशक्तू (महासचिव), श्री मनोज भट्ट (सचिव), श्री सन्दीप बिष्ट (संयुक्त सचिव), श्री सुनील मैंदोला (कोषाध्यक्ष), श्री अतुल कुमार (मीडिया प्रभारी), श्री अरविन्द कुमार (सम्प्रेक्षक), श्री विनोद कुमार शर्मा (सदस्य), श्रीमती प्रीती रावत नेगी (सदस्य), सुश्री
शालिनी शर्मा (सदस्य) श्री प्रकाश रतूड़ी (सदस्य)।

Leave A Reply

Your email address will not be published.