26 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, देहरादून में करेंगे सहकारिता योजनाओं की समीक्षा
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आगामी 26 अप्रैल को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान वह राज्य की राजधानी देहरादून में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वह भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जो देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) के प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के उपरांत केंद्रीय मंत्री राज्य के सहकारिता विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में भी भाग लेंगे। इस बैठक में उत्तराखंड सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा राज्य में संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति पर विस्तृत प्रस्तुति दी जाएगी।
बैठक में पैक्स समितियों के कम्प्यूटरीकरण, आधुनिक अन्न भण्डारण सुविधाएं, जनऔषधि केन्द्रों की स्थापना, ऑर्गेनिक बोर्ड का गठन, और सहकार से समृद्धि योजना जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा होगी।
इसके साथ ही सहकारिता के क्षेत्र में नवाचार के तौर पर किए गए विभिन्न प्रयासों की जानकारी भी दी जाएगी। इनमें महिलाओं को सहकारी समितियों और बोर्डों में 33% प्रतिनिधित्व देना, सहकारी बैंकों की महिला शाखाएं स्थापित करना, माधो सिंह भण्डारी सामूहिक खेती योजना, घसियारी कल्याण योजना, और एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) के गठन जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, प्रगतिशील किसानों को अन्य राज्यों में अध्ययन भ्रमण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना, तथा पैक्स कैडर सेवा नियमावली जैसे पहलुओं पर भी प्रस्तुति दी जाएगी।
केंद्रीय मंत्री का यह दौरा उत्तराखंड में सहकारिता के क्षेत्र को नई दिशा देने और केंद्र एवं राज्य सरकार के बीच समन्वय को और मजबूत करने की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।