कलम-किताब लेकर गए और बंदूक के साथ लौटे, कश्मीर में यूं आतंकवाद बढ़ा रहा है पाकिस्तान
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने इस साल अभी तक 7 पाकिस्तानी सहित कुल 89 आतंकवादियों को मार गिराया है जबकि केंद्र शासित प्रदेश में अभी भी 200 से ज्यादा आतंकवादी सक्रिय हैं। सेना और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा, ”इन 89 आतंकवादियों में से सात विदेशी आतंकवादी (या पाकिस्तानी) थे। यह (संख्या) पिछले साल के मुकाबले कम है, लेकिन इस साल ज्यादा संख्या में उनके शीर्ष कमांडर मारे गए हैं।” सेना ने यह भी बताया है कि कैसे तालीम के नाम पर पाकिस्तान जाने वाले कई युवक आतंकी बनकर लौटे हैं।
वह सेना की 15वीं कोर के जनरल अफसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डी. पी. पांडेय और दक्षिण कश्मीर में तैनात विक्टर फोर्स के जनरल अफसर कमांडिंग मेजर जनरल राशिम बाली के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। जम्मू-कश्मीर में मौजूद आतंकवादियों की संख्या के बारे में सवाल करने पर लेफ्टिनेंट जनरल पांडेय ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में करीब 200 से 225 आतंकवादी मौजूद होंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस साल अभी तक सीमा पार से घुसपैठ की कोई कोशिश सफल नहीं हुई है।