हॉट मिक्स प्लांट का रात के अंधेरे में घोला जा रहा आबोहवा में जहर

हॉट मिक्स प्लांट का रात के अंधेरे में घोला जा रहा आबोहवा में जहर

चमोलीः –ग्वालदम कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर मींग गधेरे के समीप सड़क पर लगा हॉट मिक्स प्लांट मानकों और नियमों को ताक पर रखकर रात के अंधेरे में प्रदूषण फैलाने का काम काम कर रहा है नियमो के विपरीत इस हॉट मिक्स प्लांट का संचालन अंधेरा होते ही शुरू हो जाता है और सुबह होते ही प्रशासन की आंख में धूल झोंकते हुए इस हॉट मिक्स प्लांट का संचालन फिर बन्द कर दिया जाता है ,वहीं जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हुए हैं जानकारी के अनुसार हॉट मिक्स प्लांट ग्वालदम से सिमली तक बीआरओ द्वारा किये जा रहे चौड़ीकरण के बाद सड़क पर डामरीकरण के लिए लगाया गया था और वर्तमान में ग्वालदम से सिमली के बीच फिलहाल किसी भी तरह का कोई भी डामरीकरण का कार्य नही किया जा रहा है ऐसे में सवाल ये उठता है कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर इस हॉट मिक्स प्लांट से सामग्री आखिर भेजी कहाँ जा रही है ,प्लांट के समीप रात्रि में खड़े वाहनों की कतार तो कुछ इसी ओर इशारा कर रही है कि प्लांट रात को अवैध तरीके से चला कर प्रशासन को ठेंगा दिखाया जा रहा है वरना वैध काम को दिन के उजाले में करने में भला डर कैसा ,बहरहाल प्लांट संचालक द्वारा बीआरओ की सड़क पर भी बहुत अधिक मात्रा में उपखनिज का भंडारण किया गया है जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकता है ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात्रि में अवैध तरीके से चल रहा हॉट मिक्स प्लांट स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर भी सवालिया निशान लगा रहा है क्योंकि उपजिलाधिकारी थराली के मुताबिक उन्हें अभी तक हॉट मिक्स प्लांट के रात्रि में संचालित होने की कोई जानकारी तक नहीं है जबकि हॉट मिक्स प्लांट की दूरी नारायणबगड़ तहसील मुख्यालय से महज 2 से 3 किलोमीटर ही है वहीं थराली तहसील से प्लांट की दूरी 10 किलोमीटर के आसपास की है हॉटमिक्स प्लांट के संचालन से आसपास के वन क्षेत्र पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है और अभी तक दर्जनों पेड़ सूख गए हैं अब देखना ये होगा कि नियमों की धज्जियां उड़ाते इस हॉटमिक्स प्लांट पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.