सेल्फी बनी जानलेवा, झूला पुल से नीचे गंगा नदी में गिरा युवक.
सेल्फी बनी जानलेवा, झूला पुल से नीचे गंगा नदी में गिरा युवक
सेल्फी का शौक एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। उत्तराखंड के मुनिकीरेती अंतर्गत बदरीनाथ राजमार्ग स्थित मालाकुंटी पुल में सेल्फी लेते समय पर्यटक झूला पुल से नीचे गंगा नदी में गिर गया। पर्यटक के नदी में गिरने से स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुनिकीरेती थाना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची मुनिकीरेती थाना पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने नदी में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। लेकिन पर्यटक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने जीजा और दोस्त के साथ उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से इधर घुमने आया था।
मालाकुंटी पर्यटन स्थल के प्रसिद्ध, झूला पुल झज्जर हालत
में वैसे तो उत्तराखंड ही पूरा पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। मालाकुंटी पुल में पर्यटक सेल्फी खिचाने और फोटोशूट कराने के आते है। लेकिन ऐसी अप्रिय घटनाओं का खतरा बना रहता है क्योकिं पुल झज्जर हालात में है। जिसकी शिकायत ग्रामीण कई बार अधिकारियों से कर चूके । शिकायत करने बाद भी अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जोकि अब हादसे का कारण बना है