मनसा देवी मंदिर में जींस व छोटे कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध ..

मनसा देवी मंदिर में जींस व छोटे कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध..

हरियाणा- मनसा देवी के सिद्ध शक्तिपीठ पर बने मदिंर आज से लगभग पौने दो सौ साल पहले मुख्य मदिंर में माता की मूर्ति स्थापित है।हरियाणा के पंचकूला स्थित ऐतिहासिक धार्मिक स्थल माता मनसा देवी मंदिर में अब छोटे कपड़े पहनकर आने पर रोक लगा दी गई, मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने वालों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। मंदिर बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति ने बताया कि कई श्रद्धालुओं से शिकायत मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है।

सचिव शारदा प्रजापति ने बताया कि कई लोग शिकायत लेकर आए कि मंदिर में मर्यादाओं का पालन होना चाहिए। मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने की इजाजत देना गलत है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वह छोटे कपड़े पहनकर न आएं। बता दें कि माता मनसा देवी का इतिहास उतना ही प्राचीन है, जितना कि अन्य सिद्ध शक्तिपीठों का।

Leave A Reply

Your email address will not be published.