राजाजी टाइगर रिजर्व की रामगढ़ रेंज में विश्व वन्यजीव दिवस मनाया गया

डोईवाला
संजय राठौर
राजाजी टाइगर रिजर्व की रामगढ़ रेंज में विश्व वन्यजीव दिवस मनाया गया जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज बुल्ला वाला के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया वन पंचायत अध्यक्ष मंगल सिंह रोथाण और क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तडीयाल जी ने 25 छात्र छात्राओं को वन और वन्य जीव जंतुओं के बारे में जानकारी दी वन विभाग के अधिकारियों ने छात्र छात्राओं को वन्य जीवों और जंगलों को वन अग्नि से बचाने के उपाय बताएं वन्यजीव दिवस पर इंटर कॉलेज के सहयोग के लिए वन विभाग ने धन्यवाद किया और भविष्य में भी छात्र छात्राओं को वन और वन्य जीवो के प्रति जागरूक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम करने की बात कही वन्य जीवों के प्रति जागरूक नागरिक होने की भूमिका निभाने के लिए वन विभाग ने वन अध्यक्ष मंगल सिंह रौथान का धन्यवाद किया वन्यजीव दिवस के अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तडीयाल ने राधिका नाम की छात्रा को वन्य जीव प्रेमी होने के लिए ₹500 का इनाम भी दिया इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल और प्रियंका मैडम सुषमा रौथान ,और रेंजर रावत सहित वन दरोगा पृथ्वी सिंह नेगी वन आरक्षी ,अमृता पैन्यूली, स्कूली छात्रों में राधिका अपर्णा राखी अंजलि अनीशा सुमित कुमार, रविंद्र पवार ,अमन ,आदि मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.