कांग्रेसियों ने दिया अंग्रेजी शराब की दुकान को स्थानांतरित करने हेतु उप जिलाधिकारी को ज्ञापन

डोईवाला
संजय राठौर
कांग्रेसियों ने दिया अंग्रेजी शराब की दुकान को स्थानांतरित करने हेतु उप जिलाधिकारी को ज्ञापन
भानियावाला अंग्रेजी शराब के ठेके से क्षेत्रीय ग्रामीणों को हो रही समस्याओं को लेकर यूथ कांग्रेस द्वारा आंदोलन की चेतावनी

नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस द्वारा ज्ञापन उप जिलाधिकारी डोईवाला को दिया गया
ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान में अंग्रेजी शराब का ठेका फ्लाईऑवर भानियावाला के पास संचालित है जिससे वर्तमान में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही है पहले तो उपरोक्त शराब की दुकान ऐसे मुख्य मार्ग पर है जो कि एयरपोर्ट की ओर जाता है जिस पर आये दिन वी०आई०पी० आते जाते रहते है जिससे ठेके के सामने शराबियों की भीड़ लगी होने के कारण दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है उपरोक्त शराब की दुकान के लगभग 100 मीटर दायरे में दो स्कूल प्रेजीडेंसि व माउन्ट जी लिटेरा हैं जिसमें पढ़ने वाले बच्चो को शराब की दुकान के कारण कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा डिग्री कॉलेज में जाने वाली छात्राओं के साथ शराब की दुकान पर आने वाले शराबियों द्वारा छेड खानी व बदतमीजी किए जाने की आशंका बनी रहती है जिससे छात्राओं का कॉलेज जाना भी दुभर हो रहा है। उपरोक्त शराब की दुकान के नजदीक ही मस्जिद है जिसमें जाने वाले नमाजियो को शराबियों से बचकर निकलना पड़ता है वही दूसरी ओर से तेज रफतार से वाहन गुजरते है जिससे दुर्घटना होने की सम्भावनाएं बनी रहती हैं उपरोक्त शराब की दुकान मानको के आधार पर भी उपरोक्त स्थान पर अवैधानिक तौर पर संचालित हो रही है क्योंकि ये शराब की दुकान के लगभग 100 मीटर के दायरे में दो स्कूल व एक धार्मिक स्थल मस्जिद स्थित है।


शराब की दुकान को वर्तमान स्थल से हटाकर अन्य किसी उचित स्थान पर स्थानांतरित कराया जाये यदि ये अंग्रेजी की शराब की दुकान 15 दिन के

Leave A Reply

Your email address will not be published.