UPS और NPS के विरोध में जनपद रुद्रप्रयाग में आक्रोश मार्च,अधिक से अधिक संख्या में जुटने का आह्वान।
UPS और NPS के विरोध में जनपद रुद्रप्रयाग में आक्रोश मार्च,अधिक से अधिक संख्या में जुटने का आह्वान।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन (NMOPS)
जनपद-रुद्रप्रयाग
(NMOPS)
(NMOPS) रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष एस०एस राणा एवं महामंत्री राजबिलोचन राणा ने बताया कि आगामी 26 सितम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन (NMOPS) के तत्वाधान मे पूरे देश के जिला मुख्यालयों में NPS/UPS के विरोध में व पुरानी पेंशन बहाली (OPS) हेतु पूरे देश के करोड़ों शिक्षक कर्मचारियों द्वारा आक्रोश मार्च निकाला जाएगा तथा प्रदर्शन किया जायेगा।
अध्यक्ष एस०एस०राणा एवं जिलामन्त्री राजबिलोन्चन राणा ने रुद्रप्रयाग जिले के सभी शिक्षक- कर्मचारियों से आक्रोश मार्च में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की.
अध्यक्ष एस०एक राणा ने UPS व NPS को एक सिक्के के दो पहलू बताया. साथ ही केन्द्र सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है।
ख़बरसार : अध्यक्ष एस.एस.राणा एवं महामंत्री राजबिलोचन राणा NMOPS रुद्रप्रयाग