वन अपराधों पर शिकंजा कसने की तैयारी: सीएम धामी ने रवाना किए 23 बोलेरो वाहन
देहरादून
उत्तराखंड में वन्यजीव सुरक्षा और वन क्षेत्रों की निगरानी को लेकर सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से वन विभाग को सौंपे गए 23 बोलेरो कैम्पर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये सभी वाहन कैंपा (Compensatory Afforestation Fund Management and Planning Authority – CAMPA) योजना के तहत खरीदे गए हैं।
इस अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे। सरकार का मानना है कि इन वाहनों के जरिये वन अपराधों पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी और संवेदनशील वन क्षेत्रों की प्रभावी निगरानी संभव हो पाएगी।
मुख्य बातें:
वन अपराधों की रोकथाम में सहायक होंगे वाहन
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इन वाहनों से न केवल वन अपराधों पर निगरानी मजबूत होगी, बल्कि जंगलों में लगने वाली आग (वनाग्नि) और मानव-वन्यजीव संघर्ष जैसी घटनाओं पर भी तेजी से काबू पाया जा सकेगा।
प्राकृतिक आपदाओं में भी आएंगे काम
सीएम धामी ने बताया कि वृक्षारोपण अभियानों की निगरानी के अलावा, ये वाहन भू-स्खलन, बाढ़ जैसी आपदाओं की स्थिति में भी राहत और बचाव कार्यों के लिए उपयोगी साबित होंगे। वन क्षेत्रों और उनके निकटवर्ती गांवों में त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए यह एक बड़ी पहल है।
बढ़ा कैंपा योजना का बजट
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने जानकारी दी कि पिछले तीन वर्षों में कैंपा योजना के बजट में निरंतर वृद्धि हुई है।
-
वर्ष 2023-24 में ₹237 करोड़ खर्च किए गए।
-
वर्ष 2024-25 में ₹302 करोड़ का व्यय हुआ।
-
वर्ष 2025-26 के लिए ₹439.50 करोड़ की वार्षिक योजना भारत सरकार को स्वीकृति हेतु भेजी गई है।