विधानसभा सत्र में विपक्ष के 27 सवालों के जवाबों की तैयारी
विधानसभा सत्र में विपक्ष के 27 सवालों के जवाबों की तैयारी अधिकारी भी करके आये
उत्तराखंड में विधानसभा सत्र 23 अगस्त से शुरू होने जा रहा है ऐसे में विपक्ष इस बार सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दे लिए बैठा है अब ऐसे में मात्र 4 महीने 2022 के चुनावों के लिए रह गए हैं तो इस लिहाज से सदन में सरकार को हर मुद्दे को लेकर घेरने की तैयारी विपक्ष कर चुका है लेकिन विपक्ष के द्वारा पिछले दिनों जिन मुद्दों को उठाया गया था और कई मुद्दे ऐसे हैं जिन को लेकर विपक्ष ने सवाल सदन में लगाए हैं और संभवत विपक्ष सदन के अंदर इन सभी मुद्दों को लेकर सरकार को जरूर घेरेगा ,ऐसे में सभी सरकार में शामिल कैबिनेट मंत्री क्या तैयारी करके आते हैं यह तो सदन के अंदर का माहौल ही बताएगा लेकिन एक पत्र जारी हुआ है जिसमें सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव सचिव और प्रभारी सचिवों को लिखा गया है कि विधानसभा सत्र के दौरान राजनीतिक दलों विभिन्न संगठनों द्वारा विधायकों के माध्यम से विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं के संबंध में चर्चा और प्रश्न उठाए जाने की संभावना प्रतीत होती है इसलिए सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित बिंदुओं के संबंध में सूचना तैयार कको कहा गया है … ताकि सदन में उठाए जाने वाले प्रश्नों का तत्काल उत्तर दिया जा सके सबसे बड़ी बात यह है कि 27 ऐसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों को तैयारी करने को कहा गया है
23-08-2021 से निर्धारित विधानसभा मानसून सत्र में उठाये जाने वाले सम्भावित मुद्दे / प्रकरण
प्रदेश स्तरीय मुद्दे