उत्तराखंड: राज्य में 24 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी, SDRF अलर्ट.

उत्तराखंड: राज्य में 24 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी, SDRF अलर्ट.

देहरादून। मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक पूरे राज्य में भारी बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। गढ़वाल व कुमाऊं के करीब करीब सभी जिलों में बारिश का अनुमान है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने व गर्जना होने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को राज्य में कहीं कहीं तीव्र बौछार व कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। 22 को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। 23 को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। 24 अगस्त को राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों में उनसे लगे हुए गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत SDRF अलर्ट पर

मौसम विभाग द्वारा राज्य में भारी से बहुत भारी वर्षा/तीव्र बौछार/गर्जना/आकाशीय बिजली की चेतावनी दी गयी है। जिसके दृष्टिगत सेनानायक एसडीआरएफ
नवनीत सिंह के आदेशानुसार राज्य में व्यवस्थापित एसडीआरएफ की सभी टीमों को अलर्ट अवस्था मे रखा गया है।

मानसून काल के दौरान अतिवृष्टि से बाढ़, भूस्खलन, बादल फटना इत्यादि घटनाये होती रहती हैं जिससे जान माल की हानि का भय बना रहता है। किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान जान माल की हानि के न्यूनीकरण एवं तत्काल प्रतिवादन हेतु एसडीआरएफ
की रेस्क्यू टीम पूर्व से ही संवेदनशील स्थानों पर स्थापित है।

मानसून काल मे आपदाओं की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है जिस हेतु एसडीआरएफ की टीमें मय रेस्क्यू उपकरणों के अलर्ट रहती है।

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद तत्काल ही सेनानायक महोदय के आदेशानुसार राज्य भर में एसडीआरएफ
रेस्क्यू टीमों को किसी भी आपात स्तिथि में तत्काल प्रतिवादन हेतु अलर्ट कर दिया गया है साथ ही एसडीआरएफ कंट्रोल रूम को भी निर्देशित किया है कि सूचनाओं के आदान प्रदान तत्काल किया जाए जिससे किसी भी घटनास्थल पर समय से पहुँच कर रेस्क्यू कार्य सुचारू किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.