दो दिनों से लगातार हो रही बारिश बनी आफत iतेज हवाओं और बारिश से खड़ी फसल गिरी,

डोईवाला
संजय राठौर
दो दिनों से लगातार हो रही बारिश बनी आफत iतेज हवाओं और बारिश से खड़ी फसल गिरी,
खेतों में कटी फसल सड़ने की कगार पर किसानों की मेहनत पर फिरा पानी i

पिछले दो दिनों से उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है वही डोईवाला ब्लॉक में अधिकतर किसानों के खेतों में धान की फसल कटी पड़ी है और कुछ फसल खेतों में खड़ी है मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है पिछले दो दिनों से तेज हवाओं और लगातार बारिश पड़ रही है डोईवाला क्षेत्र में इन दिनों धान की फसल की कटाई चल रही है किसानों की धान की फसल अभी कुछ कटी और कुछ खेतों में खड़ी है और जो धान की फसल खेतों में खड़ी है वह भी तेज हवाओं से अधिकतर गिर चुकी है और कटी फसल बारिश के कारण सड़ने की कगार पर पहुंच चुकी है वही मौसम विभाग की मानें तो कुछ और दिन लगातार बारिश पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है किसान उमेद बोरा का कहना है कि आधी धान की फसल कट चुकी है जो खेतों में कटी पड़ी है और 2 दिनों की बारिश से ही काली पड़ने लगी है कृषि अधिकारियों का कहना है कि खेतों में कटी फसल पानी से खराब हो सकती है

Leave A Reply

Your email address will not be published.