पूर्व सैनिकों ने भी दिखाया दम निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में से०नि० कैप्टन आनंद सिंह राणा पूर्व सैनिक संगठन राणा को उतार रहे हैं मैदान में”
डोईवाला
संजय राठौर
फौज है देश के काम तो आएगी
पूर्व सैनिकों ने भी दिखाया दम निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में से०नि० कैप्टन आनंद सिंह राणा पूर्व सैनिक संगठन राणा को उतार रहे हैं मैदान में”
~~~~~डोईवाला में भाजपा और कांग्रेस ने अभी तक विधान सभा उम्मीदवार घोषित नहीं किया है दावेदार अब भी अपनी दावेदारी जारी रख रहे हैं।
भाजपा और कांग्रेस में डोईवाला विधान सभा से चुनाव लडने वालों की लिस्ट लंबी होती जा रही है।
डोईवाला विधान सभा को लेकर ना तो भाजपा ने अपने पत्ते खोले है और ना ही कांग्रेस ने तो ऐसे में डोईवाला विधानसभा के लोगों ने भी अपनी अपनी दावेदारी पेश करने शुरू कर दी
अभी तक 17 नामांकन पत्र डोईवाला विधानसभा से लिए जा चुके हैं वही रानी पोखरी में पूर्व सैनिकों (डोईवाला ब्लॉक संगठन )ने एक बैठक का आयोजन किया और कई बिंदुओं पर चर्चा की और सर्वसम्मति से पूर्व सैनिक सेवानिवृत्त सैनिकों ने rtrdcapt आनंद सिंह राणा को डोईवाला ब्लॉक पूर्व सैनिक संगठनों ने हामी भरी और 23 विधानसभा डोईवाला से निर्दलीय उम्मीदवार घोषित करने पर विचार विमर्श किया आगामी 26 जनवरी के बाद रिटायर्ड कैप्टन आनंद सिंह राणा अपना नामांकन करेंगे