भाजपा ने अभी तक विधान सभा उम्मीदवार घोषित नहीं किया है लेकिन दावेदारों ने अब भी अपनी दावेदारी जारी रखी हैं।
डोईवाला
संजय राठौर
भाजपा ने अभी तक विधान सभा उम्मीदवार घोषित नहीं किया है लेकिन दावेदारों ने अब भी अपनी दावेदारी जारी रखी हैं।
भाजपा में डोईवाला विधान सभा से चुनाव लडने वालों की लिस्ट लंबी होती जा रही है।
डोईवाला विधान सभा को लेकर ना तो भाजपा ने अपने पत्ते खोले है और ना ही कांग्रेस में तो ऐसे में अब तमाम कार्यकर्ताओं ने भी अपनी अपनी दावेदारी से पार्टी हाई कमान को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर उनके नाम पर भी विचार हो तो वह पार्टी को एक बड़ी जीत दिलाने में कामयाब हो सकते हैं।
डोईवाला में भाजपा से जुड़ी महिलाएं भी अब खुलकर जहां अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रही है तो दावेदारों के पक्ष में उनकी समर्थक भी खुलकर पार्टी से उनके उम्मीदवार को टिकट देकर चुनाव लड़ाने की बात कर रही हैं।
डोईवाला के जॉली ग्रांट निवासी सरिता जोशी पिछले 20 वर्षों से भाजपा से जुड़ी है और विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी के लिए काम किया है इसलिए अब सरिता जोशी के पक्षे भाजपा महिला मोर्चा के साथ विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिलाएं इस विधान सभा चुनाव में सरिता जोशी को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रही हैं।
आइए आप को सुनाते हैं डोईवाला क्षेत्र की महिलाओं की बात कि वह क्या चाहती हैं।