सचिवालय व जिला प्रशासन देहरादून के मार्गदर्शन में महिला ओपन आयु वर्ग की वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित
फाइनल मैच टीम परेड ग्राउंड टीम एवं चौहान स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया
38 वे राष्ट्रीय खेलों के प्रचार प्रसार के उपलक्ष में खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य एवं राष्ट्रीय खेल सचिवालय व जिला प्रशासन देहरादून के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय देहरादून द्वारा राजकीय वालिका इटर कालेज देहरादून मे महिला ओपन आयु वर्ग की वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई,
जिसका फाइनल मैच टीम परेड ग्राउंड टीम एवं चौहान स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया, जिसमें टीम परेड ग्राउंड ने 25-22, 25-23 से चौहान स्पोर्ट्स एकेडमी को हराकर खिताब अपने नाम किया।
यहां मुख्य अतिथि के रूप में श्री अजय मोहन पैन्यूली जी, ज़िला सचिव, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन ज़िला देहरादून, विशिष्ट अतिथि श्री राजेन्द्र रतूड़ी (पूर्व सैनिक) समीक्षा अधिकारी उत्तराखंड सचिवालय/सचिव, सचिवालय क्रिकेट क्लब द्वारा खिलाडियो को पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन नेशनल वालीबॉल खिलाडी एव एन.आई.एस कोच अंजू बॉबी चौधरी द्वारा किया गया।