उत्तराखंड में आज होगी मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा..?

देहरादून: ये बात तो आप जानते ही होंगे कि उत्तराखँड में बीजेपी के सीएम फेस पुष्कर सिंह धामी अपनी ही विधानसभा से हार गए। उनके हारने के बाद कहा जा रहा था कि अब कौन बनेगा उत्तराखंड का नया सीएम? Pushkar Singh Dhami may be the next CM? इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि पुष्कर सिंह धामी ही उत्तराखंड के अगले सीएम होंगे। बीजेपी थिंक टैंक पर इस बार किस तरह से प्लानिंग करता है, अगले कुछ घंटो में ये तस्वीर भी साफ हो जाएगी। दरअसल पार्टी को जीत दिलाने की कोशिश में पुष्कर सिंह धामी अपना ही गढ़ नहीं बचा पाए। सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर सामने आई है जहां उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी ही उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे। बरहाल, आज उत्तराखंड में सीएम के चेहरे की तस्वीर साफ हो जाएगी। सीएम फेस को लेकर दिल्ली से लेकर देहरादून तक सियासी मंथन जारी है। दिल्ली में बीजेपी के हाईकमान और राज्य के बड़े नेताओं की एक के बाद एक बैठक हो रही है। राज्य के नये सीएम फेस को लेकर पार्टी राजनीतिक और रणनीतिक दोनों स्तरों पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि 19 मार्च यानी आज विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति बनेगी। जिसके बाद 20 या फिर 21 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है। 23 मार्च से पहले पहले उत्तराखंड में नई सरकार के गठन की बात बीजेपी की ओर से कही जा रही है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रवींद्र जुगरान ने बताया पार्टी ने केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। तमाम नेताओं से चर्चा परिचर्चा का दौर काफी हद तक पूरा हो चुका है। जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि 19 मार्च को केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी उत्तराखंड आएंगी। जिसके बाद वे विधानमंडल दल की बैठक में भाग लेंगे। जिसमें मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा होगी।पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने वर्चुअल बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों और व्यवस्थाओं से जुड़े वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नई सरकार के सीएम का शपथ ग्रहण भव्य और दिव्य होगा। इसके लिए प्रदेश प्रभारी ने संगठन के पदाधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए गए हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.