महिला समूह ने पॉलिथिन को कहा ना जूट कपड़े के बने थैलों के इस्तमाल करने को किया दुकानदारों को प्रेरित i
डोईवाला
संजय राठौर
महिला समूह ने पॉलिथिन को कहा ना जूट कपड़े के बने थैलों के इस्तमाल करने को किया दुकानदारों को प्रेरित i
नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा एवम् महिला स्वयम् सहायता समूह के सहयोग से पॉलीथीन के खिलाफ ग्राम कान्हरवाला मे जागरूकता एवम् स्वछता श्रमदान का आयोजन किया गया जिसमे नगर पालिका डोईवाला एवम् महिला समूह द्वारा प्रत्येक दुकानों मे जाकर जुट एवम् कपड़े के थेलो का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया, अभियानं मे कई दुकानदारो द्वारा भी पॉलीथीन को त्याग कर थेलो के प्रयोग हेतु सहयोग दिया गया, इस अवसर पर नगर पालिका सफाई निरिक्षक सचिन रावत,सागर मनवाल,पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी, महिला समूह की अध्यक्ष रीता नेगी, नीलम नेगी, कोमल देवी, निर्मला देवी, कविता मदवाल, देवेश्वरी देवी, उर्मिला देवी, बसंती देवी,शशि लखेडा,मोना शाह, बीना अमोली, सभासद ईश्वर रौथान, हिमांशु राणा, तपस, अमित, सुरेंद्र, नीरज आदि अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे