कोरोना काल के दौरान मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए महायज्ञ एवं पूर्णहुति दी गई.

कोरोना महामारी के दौर में संक्रमण होने से जितने भी लोगों की मौत हुई है, उनकी आत्मा की शांति के लिए समाजसेवी पंडित मनीष गौनियाल आत्मा की शांति के लिए महायज्ञ एवं पूर्णहुति दी गई

मसूरी:  श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय लंढौर बाजार मसूरी में सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल द्वारा कोरोना काल में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए महायज्ञ एवं पूर्णाहुति दी गई इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा मंत्रोचार के साथ हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ..।

इस अवसर पर समाजसेवी पंडित मनीष गौनियाल ने कहा कि कोरोना काल में हमने अपनों को खोया है और इस महामारी से हमारे कई अपने हमसे बिछड़ गए उन्होंने कहा कि इस पर कतई राजनीति नहीं होनी चाहिए और आने वाले समय में तीसरी लहर को लेकर सरकार को पूरी तैयारी करनी चाहिए उन्होंने कहा कि कुरान आकार के दौरान कई लोग काल के ग्रास में समा गए और इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं भी लचर रहे और उन्होंने लोगों को अपनी आंखों के आगे मरते हुए देखा है उन्होंने कहा कि यज्ञ के दौरान उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की किसी प्रकार से तीसरी लहर में जान माल की हानि न हो  उन्होंने संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य को आश्वस्त किया है कि विद्यालय में हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा साथ ही यहां के छात्रों को हर प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी…उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं लेकिन कोरोना का हाल में मारे गए लोगों की सुध लेने वाला कोई नहीं है

Leave A Reply

Your email address will not be published.