केदारनाथ से लौट रहा यात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 9 लोग थे सवार, सभी की बची जान

रुद्रप्रयाग, केदारनाथ धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक वाहन बुधवार दोपहर एक गंभीर हादसे का शिकार हो गया। वाहन संख्या UK 10 TA 0096 दोपहर करीब 12:50 बजे गुप्तकाशी-ल्वारा मोटर मार्ग होते हुए रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था, जब वह टेमरिया के समीप गिवाड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

9 लोग थे सवार, सभी की बची जान

वाहन में चालक सहित कुल 09 यात्री सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन टीम और स्थानीय लोगों ने तत्परता से मोर्चा संभाला। सभी घायलों को सुरक्षित वाहन से बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि भेजा गया।
प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, सभी घायलों की स्थिति स्थिर है और किसी की जान को तत्काल कोई खतरा नहीं है।

प्रशासन और आपदा प्रबंधन की तत्परता सराहनीय

इस हादसे में प्रशासन की त्वरित कार्रवाई, आपदा प्रबंधन टीम की मुस्तैदी और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से एक बड़ी त्रासदी को टालने में सफलता मिली। घटनास्थल पर मौके की नजाकत को समझते हुए बिना समय गंवाए राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, जिससे सभी यात्रियों को समय रहते चिकित्सकीय सहायता मिल सकी।

मानसून अलर्ट पर है प्रशासन

जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि मानसून सीजन को देखते हुए पूरा तंत्र अलर्ट मोड पर है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक टीमें पूरी तरह तत्पर, सजग और सुसज्जित हैं। पहाड़ी मार्गों पर बढ़ते खतरे को देखते हुए यात्रियों से भी सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

  • हादसा दोपहर 12:50 बजे गिवाड़ी गांव के पास हुआ

  • वाहन में 9 लोग सवार थे, सभी घायल लेकिन सुरक्षित

  • अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र में सभी का इलाज जारी

  • प्रशासन, SDRF और ग्रामीणों ने मिलकर समय पर बचाया

  • प्रशासन ने मानसून को देखते हुए किया अलर्ट जारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.