भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने मिलिट्री इक्यूपमेंट की बनी हैट और पटका पहना
संजय राठौर रायवाला
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने मिलिट्री इक्यूपमेंट की बनी हैट और पटका पहना
रायवाला में आयोजित सैनिक संवाद और सम्मान कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पहुंचने के पर पूर्व सैनिक संगठनऔर मिलिट्री इकुयूपमेंट संस्थान ने हैट और पटके साथ पुष्पगुच्छ भेंट कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। वही सैनिक सम्मान समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा पूरे कार्यक्रम में मिलिट्री इक्यूपमेंट फर्म के अंग वस्त्र कोमोस्कार्फ आर्मी हैट में नजर आए जेपी नड्डा ने सराहना करते हुए मिलिट्री इक्यूपटमेंट के संचालक विनोद कुमार के लिए कहा कि जब एक फौजी अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर सामाजिक कार्य में लग जाता है वहां भी पूरी निष्ठा से अपना कार्य बखूबी निभाता है रिटायरमेंट के बाद मिलिट्री इक्वियूपमेंट संस्थान आज भी देश के लिए समर्पित है हमारे देश में बने सेना में इस्तेमाल होने वाले सामानऔर वस्त्र हर वो चीज मुहैया कराते हैं नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि के साथ साथ सैनिकों की भूमि भी है जो अपने शौर्य बहादुरी के लिए जानी जाती है और प्रदेश के लगभग प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति सेना में अपनी सेवा दे रहे हैं सरहद पर सेना के अटूट साहस एवंवीरता के दम पर ही हम आजादी से जी सकते हैं।