सीएम धामी आज करेंगे महिला सुरक्षा को लेकर एक ऐप लांच
देहरादून। प्रदेश में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शनिवार को एक अहम बैठक लेंगे। इस दौरान महिला सुरक्षा को लेकर एक ऐप भी लांच किया जाएगा। बैठक में शासन के वरिष्ठ अधिकारी, संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ ही सभी जिलाधिकारी और एसपी व एसएसपी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लेंगे। शनिवार को होनी वाली बैठक में महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध पिछले तीन वर्षों में हुए अपराधों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा सभी पोर्टल जैसे सीएम हेल्प लाइन, महिला सहायता डेस्क, 112, पुलिस मुख्यालय आदि पर महिला अपराधों से संबंधि प्राप्त शिकायतों का विवरण भी समीक्षा बैठक में रखा जाएगा।