शीत अवकाश में अनुसूचित जाति उपयोजन के अंतर्गत छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवायी जाएंगी

डोईवाला-

शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में शीत अवकाश में अनुसूचित जाति उपयोजन के अंतर्गत छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवायी जा रही है। छात्र-छात्राओं के अनुरोध पर यह कक्षाऐं आरंभ की गई है। जिसमें अग्रणी क्लासेज के संयोजक से एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों के सहयोग से कक्षाओं का आयोजन किया गया है। विषय विशेषज्ञों में श्री अवनीश मालासी, श्री प्रदीप पंवार, डॉ॰ निभा राठी , डॉ॰ राखी सिंह व डॉ॰ अफरोज इकबाल द्वारा सामान्य विज्ञान, उत्तराखंड सामान्य ज्ञान, सामान्य इतिहास, राजनीतिक विज्ञान एवं सामान्य गणित की कक्षाएं ली गई महाविद्यालय प्राचार्य डॉ॰ डी॰सी॰ नैनवाल ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाऐ प्रेषित करते हुए कहा कि एक अच्छे विद्यार्थी को हमेशा अध्ययनरत रहना चाहिए ,तथा छात्र छात्राएं अपने शीत अवकाश का बेहतर उपयोग कर रहे हैं, इसके लिए विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ॰ राखी पंचोला ने कोचिंग कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की सहभागिता को उत्साहजनक व संतोषप्रद बताया, महाविद्यालय से 50 छात्र-छात्राओं ने कोचिंग कक्षाओं में नामांकन किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.