शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में “इग्नू” अध्ययन केंद्र में दिनांक 4 मार्च से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की दिसंबर 2021 की संत्रांत परीक्षा शुरू

  1. डोईवाला
    शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में “इग्नू” अध्ययन केंद्र 31044 में दिनांक 4 मार्च 2022 से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की दिसंबर 2021 की संत्रांत परीक्षा शुरू हो गई है। जो कि 11 अप्रैल सन 2022 तक चलेगी । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० डी०सी० नैनवाल जी ने महाविद्यालय केंद्र को स्थानीय छात्र-छात्राओं के लिए सुविधाजनक एवं अत्यंत महत्वपूर्ण बताया तथा शुभकामनाएं प्रेषित की। महाविद्यालय की इग्नू समन्वयक डॉ० राखी पंचोला ने जानकारी दी कि अध्ययन केंद्र से संबंधित परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा जारी हॉल टिकट जारी किए गए हैं, उनके साथ महाविद्यालय में अन्य सुनिश्चित करें तथा या हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। परीक्षा के प्रथम दिन डॉ० रविंद्र सिंह रावत, डॉ०अनिल भट्ट , डॉ०वंदना गौड़, श्री जी०सी०कण्डारी,श्री महेश ,श्री ब्रजमोहन ,श्रीमती शोभा ने अपना सहयोग प्रदान किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.