वन विभाग देहरादून मना रहा है वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह

1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा सुरक्षा अभियान

डोईवाला

संजय राठौर

 

वन विभाग देहरादून के अंतर्गत लच्छीवाला रेंज में वनों और उन में रहने वाले जीवों की सुरक्षा के हेतु वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ लच्छीवाला क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने शुभारंभ किया वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा सुरक्षा सप्ताह का वन क्षेत्राधिकारी लच्छीवाला घनानंद उनियाल ने किया उनके नेतृत्व में देहरादून वन प्रभाग क्षेत्र में आने वाले कई स्कूलों राजकीय इंटर कॉलेज मियांवाला, राजकीय इंटर कॉलेज माजरी माफी, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कारगी के छात्र छात्राओं को वन और उनमें रहने वाले जीवो का हमारे जीवन में क्या महत्व है किस प्रकार हम इनकी सुरक्षा कर सकते हैं वन हमारे पर्यावरण को सुरक्षित रखते हैं और हमारे जीवन में इसका क्या लाभ है इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं में चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता भी कराई और प्रथम , द्वितीय, तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर इकोकिट भी वितरित की।

 

वहीं छात्र छात्राओं को नेचरट्रेल और आउटडोर एक्टिविटी पौधालय के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि ये वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा।

वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल, डिप्टी रेंजर कन्हैयालाल नौटियाल, चंडी प्रसाद उनियाल, वन आरक्षी ईश्वर सिंह, वन आरक्षी सुरेंद्र बड़ौला, राजेंद्र कुमार, प्रीतम सिंह, 1 कर्मचारी मौजूद रहे।

वन क्षेत्राधिकारी लच्छीवाला घनानंद उनियाल
Leave A Reply

Your email address will not be published.