लक्सर : लक्सर में शुक्रवार से श्रीरामलीला मंचन की शुरूआत हो गई। नगर पालिका अध्यक्ष अंबरीश गर्ग, व नगर के सम्मानित.

लक्सर : लक्सर में शुक्रवार से श्रीरामलीला मंचन की शुरूआत हो गई।

नगर पालिका अध्यक्ष अंबरीश गर्ग, व नगर के सम्मानित व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर श्रीरामलीला मंचन का शुभारंभ किया।


इससे पूर्व सुबह रामलीला स्थल पर हवन पूजन के बाद भगवान श्रीराम की ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया। रामलीला स्थल से आरंभ होकर नगर के मेन बाजार, हरिद्वार मार्ग, गोवर्धनपुर मार्ग, सीमली, लोको बाजार आदि इलाकों से होकर ध्वजयात्रा वापस रामलीला स्थल पर पहुंची। इसके बाद रामलीला स्थन पर विधिवत पूजन के साथ श्रीरामलीला मंचन की गणेश वंदना के साथ शुरूआत हुई।


रामलीला प्रधान राहुल अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरूषोत्तम हैं। हमें उनके आदर्श को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 84 रामलीला महोत्सव का मंचन का शुभारंभ हुआ है

नगर के सभी सम्मानित व्यक्तियों के सहयोग से या 16 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें 7 तारीख को भव्य राम बरातशोभायात्रा काली जाएगी और 15 तारीख को विजयदशमी पर मनाया जाएगा और 16 तारीख में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का राज्य अभिषेक किया जाएगा वही तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि इस शिवा शिवा भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की लीला का मंचन हो रहा है जो कि काफी सुंदर और भव्य ढंग से मंचन किया जाएगा दौरान श्रीरामलीला कमेटी के प्रधान राहुल अग्रवाल, महामंत्री पवन कपूर व कोषाध्यक्ष रतेंद्र तिवारी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की रामलीला शुभारंभ आए सभी नगर वासियोंका स्वागत व सम्मान किया

बाइट_राहुल अग्रवाल रामलीला कमेटी प्रधान
बाइट_अजय वर्मा व्यापार मंडल तहसील अध्यक्ष लक्सर

Leave A Reply

Your email address will not be published.