टीएमयू बीएससी ऑनर्स के मिस्टर और मिस फ्रेशर का खिताब अनिकेत और अंशिका को नाम

Faculty Freshers Party of Tirthankar Mahaveer University

ख़ास बातें
छात्र प्रीतवीर मिस्टर तो छात्रा खुशी बनी मिस चार्मिंग
खेल प्रतियोगिता में रिसर्च स्कॉलर पुनीत रहे विजेता
छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रोग्राम्स में बिखेरा हुनर का जादू

फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के गणित विभाग की ओर से आयोजित फ्रेशर्स पार्टी-नई यात्रा में छात्रों ने किया कला का प्रदर्शन

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी फ्रेशर्स पार्टी

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के गणित विभाग की ओर से आयोजित फ्रेशर्स पार्टी-नई यात्रा में बीएससी ऑनर्स के छात्र अनिकेत गुप्ता को मिस्टर फ्रेशर और बीएससी ऑनर्स की छात्रा अंशिका यादव को मिस फ्रेशर चुना गया। एमएससी प्रथम वर्ष के छात्र प्रीतवीर सिंह ने मिस्टर चार्मिंग का खिताब जीता तो बीएससी ऑनर्स प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी को मिस चार्मिंग चुना गया। खेल प्रतियोगिता में रिसर्च स्कॉलर पुनीत कुमार विजेता रहे। इससे पूर्व डॉ. अजीत कुमार, डॉ. विपिन कुमार और गणित विभाग के टीचर्स ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके सरस्वती वंदना के साथ फ्रेशर पार्टी का शुभारम्भ किया। संचालन तुषार कुमार और वैष्णवी ने किया।

फ्रेशर पार्टी में नृत्य, गायन, खेल, कविता, स्टैडअप कॉमेडी आदि का स्टुडेंट्स ने प्रदर्शन किया। एमएससी की छात्रा प्रेरणा सैनी ने मनमोहक नृत्य किया जबकि छात्र अंबुज गुप्ता ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। छात्र प्रीतवीर सिंह ने अपने काव्य पाठ से खूब वाहवाही लूटी। बीएससी ऑनर्स सेकेंड वर्ष के छात्र-छात्राओं केशव, राम, दीपान्शु, जतिन और इतिका ने ग्रुप डांस करके सभी को थिरकने पर मजबूर किया। फ्रेशर पार्टी में न्यू कमर्स के लिए इंट्रोडक्शन, रेंपवॉक, क्वेरी सेशन आदि प्रतियोगिताएं कराईं गईं, जिनके आधार पर मिस और मिस्टर फ्रेशर का चयन किया गया। डॉ. अशोक गहलोत निर्णायक की भूमिका में रहे। फ्रेशर पार्टी में डॉ. अभिनव सक्सैना, डॉ. कामेश कुमार, श्री विजेन्द्र सिंह रावत, डॉ. अमित कुमार शर्मा, डॉ. गजेन्द्र सिंह, डॉ. हिमांश कुमार, डॉ. गुलिस्ता खान, डॉ. पंकज कुमार गोस्वामी, श्री प्रशान्त कुमार, श्री राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.