नथुआवाला में हरेला पर्व पर महिलाओं ने किया वृक्षारोपण, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को मिली संजीवनी

देहरादून, उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण की परंपरा को सहेजते हुए आज दिनांक 16 जुलाई 2025 को प्रातः 7:25 बजे नथुआवाला के राजराजेश्वरी आंगनबाड़ी केंद्र में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर ग्रामीण महिलाओं सहित समाज के प्रतिष्ठित जनों की सक्रिय भागीदारी रही।

कार्यक्रम की शुरुआत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सिमरन पवार और सीता रमोला के नेतृत्व में हुई। उनके साथ समाजसेवी नागचंद रमोला भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत खासतौर पर दो पौधे मातृ सम्मान को समर्पित किए गए, जिससे इस आयोजन को एक भावनात्मक और पर्यावरणीय संदेश मिला।

इस अवसर पर क्षेत्र की पार्षद स्वाति डोभाल भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने ग्रामीणों और महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “हरेला सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति का जीवंत प्रतीक है। हमें आने वाली पीढ़ियों को हरा-भरा उत्तराखंड सौंपना है।”

कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और आंगनबाड़ी प्रांगण में विभिन्न प्रकार के छायादार, फलदार और औषधीय पौधे लगाए। साथ ही सभी ने संकल्प लिया कि वे इन पौधों की देखरेख करेंगे और हरेला पर्व को हर वर्ष वृक्षारोपण के साथ और भी व्यापक रूप में मनाएंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे हरेला महोत्सव अभियान के अंतर्गत राज्यभर के सरकारी और सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। यह आयोजन उसी क्रम में स्थानीय सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सामने आया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.