चमोली में शीतकालीन यात्रा ने तोड़ा रिकॉर्ड, पिछले 10 दिनों में पहुंचे 5 हजार से अधिक तीर्थयात्री

उत्तराखंड सरकार द्वारा चारों धामों की शीतकालीन यात्रा शुरू करने के बाद चमोली जिले के शीतकालीन गद्दी स्थलों पर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पिछले 10 दिनों में पाण्डुकेश्वर, ज्योतिर्मठ, नरसिंह मंदिर, गोपीनाथ मंदिर समेत अन्य शीतकालीन प्रवास स्थलों पर 5,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य अर्जित किया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शीतलहर से बचाव और यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को वर्चुअल माध्यम से एक समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने जिलाधिकारी एवं पर्यटन अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा स्थलों और उनके आसपास के क्षेत्रों में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतलहर से बचाव के लिए प्रभावी उपाय किए जाएं। रैन बसेरों में ठहरने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके अलावा, शासन के वरिष्ठ अधिकारियों, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को रैन बसेरों की व्यवस्था का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने यह भी कहा कि शीतलहर के कारण ठंड से बचाव के लिए कंबल, दस्ताने, मौजे और अन्य आवश्यक सामग्री जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, बर्फवारी के कारण सड़कों के बंद होने की स्थिति में उन क्षेत्रों में बर्फ हटाने के लिए आवश्यक संसाधनों का उचित प्रबंधन किया जाए, ताकि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को कोई असुविधा न हो।

सीएम ने जिलाधिकारी से शीतलहर से बचाव के लिए किए गए उपायों के बारे में जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने की बात कही कि यात्रियों को कोई समस्या न हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.