उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल  सुबह 10:30 बजे, श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे

उत्तरकाशी: हर साल की तरह इस बार भी गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलने का मुहूर्त तय कर लिया गया है। इस वर्ष गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल, 2025 को सुबह 10:30 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे। यह शुभ अवसर नवरात्र के पहले दिन पड़ता है, जो धार्मिक दृष्टि से और भी महत्वपूरण है।

गंगोत्री धाम के कपाट खुलने से पहले, 29 अप्रैल को शाम 11:57 बजे मुखवा से माँ गंगा की डोली यात्रा शुरू होगी, जो गंगोत्री धाम तक पहुंचेगी। इस यात्रा को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

गंगोत्री धाम के कपाट हर साल अक्षय तृतीया के आसपास खोले जाते हैं, और यह समय खासकर उत्तराखंड के तीर्थयात्रियों के लिए बड़े धार्मिक महत्व का है। इस बार भी पूरे राज्य में गंगोत्री धाम की यात्रा के लिए श्रद्धालु पहले से ही तैयारियां कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html