उत्तराखंड को मिलेगी नई हवाई उड़ान: पिथौरागढ़-दिल्ली के बीच जल्द शुरू होगी नियमित फ्लाइट, सीएम धामी ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात

उत्तराखंड में हवाई संपर्क को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात कर राज्य की विमानन जरूरतों और प्रस्तावित हवाई परियोजनाओं पर चर्चा की।

 पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए नियमित उड़ान का प्रस्ताव

मुख्यमंत्री धामी ने खासतौर पर नैनीसैनी एयरपोर्ट (पिथौरागढ़) से दिल्ली के लिए 42 से 48 सीटों वाली नियमित फ्लाइट सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने पिथौरागढ़ की रणनीतिक, भौगोलिक और पर्यटन की दृष्टि से अहमियत को रेखांकित करते हुए कहा कि इससे न सिर्फ क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी, बल्कि सीमांत क्षेत्रों में भी सुविधाएं बढ़ेंगी।

 सीमांत क्षेत्रों को भी जोड़ने की पहल

मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि धारचूला, मुनस्यारी जैसे सीमांत इलाकों को भी हवाई नेटवर्क से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों को एयर कनेक्टिविटी मिलने से सुरक्षा, पर्यटन और आपदा प्रबंधन के लिहाज़ से महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा।

 वॉच आवर्स बढ़ाने और एयरपोर्ट विस्तार की मांग

बैठक में जौलीग्रांट और नैनीसैनी एयरपोर्ट के वॉच आवर्स (यानी उड़ानों के संचालन की समय सीमा) बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। साथ ही पंतनगर और जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तार कार्यों में तेजी लाने की मांग उठाई गई।

 केंद्रीय मंत्री को दिया चारधाम यात्रा का निमंत्रण

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर केंद्रीय मंत्री को चारधाम यात्रा के दौरान उत्तराखंड आने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया। केंद्रीय मंत्री ने सभी प्रस्तावों को सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए जल्द ही आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html