सचिवालय क्रिकेट क्लब ने मुख्य सचिव,उत्तराखंड शासन श्रीमती राधा रतूड़ी को 06 माह के सेवा विस्तार पर बधाई एवम शुभकामनाएं दी।
सचिवालय क्रिकेट क्लब ने मुख्य सचिव,उत्तराखंड शासन श्रीमती राधा रतूड़ी को 06 माह के सेवा विस्तार पर बधाई एवम शुभकामनाएं दी।

आज उत्तराखंड सचिवालय क्रिकेट क्लब की कार्यकारिणी द्वारा श्रीमती राधा रतूड़ी, मुख्य सचिव, उत्तराखंड शासन से मुलाकात कर उनको राज्य सरकार द्वारा दिए गए 06 माह के सेवा विस्तार पर बधाई एवम शुभकामनाएं दी गई।
मुख्य सचिव द्वारा क्लब का धन्यवाद किया गया।
उनके द्वारा अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024 के लिए क्लब की प्रशंसा की गई और इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के आगे के कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष श्री टी एच खान, सचिव श्री राजेंद्र रतूड़ी, संयुक्त सचिव श्री रविन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष श्री अतुल परमार, मीडिया प्रभारी श्री अनुज चमोली, संप्रेक्षक श्री अनिल काला, श्री टिकराज सिंह, श्री विनोद शर्मा उपस्थित रहे।