उत्तराखंड: भर्ती परीक्षाओं के लिए विशेषज्ञों ने तैयार किए पेपर परीक्षाओं के लिए आयोग की नयी टीम तैनात

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा के लीक होने के मामले सामने आने के बाद सरकार व आयोग सतर्क हो गया है।

नये पेपर हुए तैयार

जिस पर बताया गया है कि प्रदेश में फरवरी से अप्रैल तक की परीक्षाओं के लिए नए विशेषज्ञों ने पेपर तैयार किए हैं। इसके अलावा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने युवाओं से अपील की है कि वह किसी भी बहकावे में न आएं। निश्चिंत होकर परीक्षाओं की तैयारी करें। सभी भर्तियों के पुराने पेपर नष्ट कर दिए गए हैं।

परीक्षाओं के लिए आयोग की नयी टीम तैनात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी सभी परीक्षाओं के लिए आयोग ने नई टीम तैनात की है। आयोग परिसर में पुलिस, इंटेलीजेंस विभाग की ओर से स्थापित की गई दोहरे सुरक्षा चक्र के माध्यम से कड़ी सुरक्षा के बीच नई टीम की ओर से नए प्रश्न बैंक एवं नए पेपर तैयार कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि नए पेपर के अनुसार ही फरवरी-अप्रैल 2023 की सभी परीक्षाएं कराई जाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.