Uttarakhand: कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत बने दादा, अभिनेत्री अनुकृति गुसाईं ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म
देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति और कला जगत से जुड़ी एक सुखद खबर सामने आई है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत रविवार को दादा बन गए। उनकी पुत्रवधू और जानी-मानी अभिनेत्री अनुकृति गुसाईं रावत ने देहरादून के अरिहंत अस्पताल में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार मां और दोनों नवजात पूरी तरह स्वस्थ हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। इस खुशखबरी के बाद रावत परिवार में उत्सव जैसा माहौल है।
अस्पताल पहुंचकर बच्चों को दिया आशीर्वाद
जुड़वा बच्चों के जन्म की सूचना मिलते ही हरक सिंह रावत रविवार सुबह अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी और पुत्र तुषित रावत भी उनके साथ मौजूद रहे। पूर्व मंत्री ने अपनी पुत्रवधू का हालचाल जाना और नवजात बच्चों को गोद में लेकर आशीर्वाद दिया।
परिवार के करीबी लोगों का कहना है कि लंबे समय बाद रावत परिवार में इस तरह की खुशी आई है, जिससे सभी बेहद उत्साहित हैं।
सोशल मीडिया पर साझा की खुशी
हरक सिंह रावत ने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने पोस्ट में लिखा—
“दोनों आशीर्वादों (ट्विन्स) का आगमन हुआ है।”