उत्तराखंड बोर्ड:10वीं में लड़के तो 12वीं में लड़कियां आगे,हॉकर की बेटी टॉपर

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट शनिवार को जारी हो गया है। हाईस्कूल में इस बार 99.09% तो इंटर में 99.56% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार टॉपर्स की सूची जारी नहीं की गई। दसवीं में लड़के लड़कियों से आगे रहे। संस्थागत श्रेणी में लड़कों का रिजल्ट 99.39% व लड़कियों का 98.92% रहा। व्यक्तिगत श्रेणी में बालकों का पास प्रतिशत 95.33 व बालिकाओं का 94.14% रहा। जबकि, दसवीं में लड़कियां आगे रही। इस बार संस्थागत श्रेणी में बालकों का 99.47% व बालिकाओं का 99.72% रहा। व्यक्तिगत श्रेणी में बालकों का रिजल्ट 97.63 व बालिकाओं का 99.23% रहा।

हल्द्वानी के हरगोविंद सुयाल इंटर कालेज की कनक तिवाड़ी ने हाईस्कूल में टॉप किया है। उनके पिता हॉकर हैं। वह कहती हैं कि अनुशासन के साथ पढ़ाई और कड़ी लगन से सफलता संभव है। कनक अपनी सफलता का पूरा श्रेय टीचर्स सहित अपने परिजनों को देता चाहती हैं। हल्द्वानी के गौलापार में रहने वाले राज मिस्त्री के घर में उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आते ही खुशियों की बहार आ गई। मंझले बेटे गजेंद्र चिलवाल ने शहर के सबसे प्रतिष्ठित स्कूल हरगोविंद सुयाल इंटर कालेज में टॉप 3 पॉयदान पर नाम दर्ज करा कर अपने पिता का नाम रोशन कर दिया। गजेंद्र ने बताया शुरू से ही वह पढ़ने में परिवार व खानदान में सबसे अव्वल रहा है। गजेंद्र अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स को देते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.