UKPSC Update: इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, इस दिन होगा एग्जाम…

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा ‘ अनुवादक द्विभाषीय ( अंग्रेजी एवं हिन्दी ) , महाधिवक्ता कार्यालय , परीक्षा -2022 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। अभ्यार्थि इन भर्ती परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते है। बताया जा रहा है कि इन पदों के लिए 28 मार्च 2023 को एग्जाम होगा।

मिली जानकारी के अनुसार लिखित ( वस्तुनिष्ठ ) परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों की कम्प्यूटर संचालन और हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण की व्यवहारिक परीक्षा ( अहंकारी प्रकृति ) का आयोजन दिनांक 28 मार्च 2023 ( मंगलवार ) को परीक्षा भवन , उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग , हरिद्वार में पूर्वाह्न 10: 00 बजे से प्रारम्भ किया जाना निर्धारित है ।

कम्प्यूटर संचालन और हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण की व्यवहारिक परीक्षा ( अहंकारी प्रकृति ) के उपरान्त अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में किये गये दावों की पुष्टि हेतु शैक्षिक अर्हता , अधिमानी अर्हता , आरक्षण , अनापत्ति प्रमाण पत्र इत्यादि प्रमाण पत्रों / अभिलेखों का मिलान / परीक्षण मूल अभिलेखों से किये जाने का कार्यक्रम दिनांक 28 मार्च , 2023 ( मंगलवार ) को ही उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग , हरिद्वार में निर्धारित है ।

अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in से चैकलिस्ट एवं प्रपत्र -2 ( विस्तृत आवेदन पत्र ) , प्रपत्र -3 ( प्रमाणीकरण प्रपत्र ) व प्रपत्र ( देशना – पत्रक ) डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरते हुए दिनांक 29 मार्च , 2023 को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग , हरिद्वार में निम्न प्रमाण ( 1 ) पत्रों / अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रति के 02 सैट प्रस्तुत करेंगे ।

पासपोर्ट साइज के 02 नवीनतम स्वप्रमाणित फोटोग्राफ
हाईस्कूल प्रमाण – पत्र एवं अंक तालिका ।
इण्टरमीडिएट प्रमाण – पत्र एवं अंक तालिका ।
स्नातक उपाधि एवं अंक तालिका ( समस्त वर्षों / सेमेस्टर की ) ।
अधिमानी अर्हता संबंधी प्रमाण – पत्र / अभिलेख ( यदि कोई हो , तो )
आरक्षण एवं स्थायी निवास सम्बन्धी प्रमाण – पत्र ( सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी नवीनतम् निर्धारित प्रारूप पर ) । ( यदि लागू हो )
यदि अभ्यर्थी राज्याधीन सेवा में सेवारत है , तो सेवा नियोजक द्वारा प्रदत्त अनापत्ति प्रमाण – पत्र
यदि अभ्यर्थी के नाम / पिता के नाम में विभिन्न प्रमाण – पत्रों में भिन्नता हो तो उक्त के संबंध में स्वः घोषणा पत्र मूल रूप में ।
नोट : ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ समस्त शैक्षिक एवं आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण – पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है । समस्त वांछित प्रमाण – पत्र प्रस्तुत न करने की दशा में अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.