उत्तराखंड में सहकारिता के सुदृढ़ीकरण के लिए दो दिवसीय राज्य स्तरीय मंथन 8-9 जुलाई को

ग्रामीण विकास, स्वरोजगार और सहकारी ढांचे पर होगी गहन चर्चा

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय समीक्षा में दिये निर्देश, ‘वाइब्रेंट विलेज योजना’ को सहकारिता से जोड़ने और त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय की स्थापना पर भी बनेगा रोडमैप


देहरादून,उत्तराखंड राज्य में सहकारिता को आर्थिक समृद्धि और ग्रामीण आत्मनिर्भरता का सशक्त माध्यम बनाने के उद्देश्य से 8 व 9 जुलाई 2025 को दो दिवसीय राज्य स्तरीय मंथन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस व्यापक मंथन में सहकारी बैंकों, एमपैक्सों और सहकारी समितियों को और अधिक मजबूत व सुविधाजनक बनाने की दिशा में ठोस रणनीतियां तय की जाएंगी

इस कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने शासकीय आवास पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि मंथन कार्यक्रम में तय किए जाने वाले बिंदुओं को धरातल पर उतारने के लिए कार्ययोजनाएं समयबद्ध और व्यावहारिक हों।


राष्ट्रीय एजेंडे के क्रियान्वयन पर होगा विशेष फोकस

डॉ. रावत ने बताया कि हाल ही में दिल्ली में आयोजित केंद्रीय मंथन बैठक में केंद्र सरकार ने सहकारिता क्षेत्र को लेकर कई रणनीतिक लक्ष्य निर्धारित किए हैं। अब राज्य स्तर पर उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए यह मंथन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

राज्य सरकार केंद्र के एजेंडे को लागू करते हुए सहकारी संस्थाओं को ग्रामीण विकास का इंजन बनाने पर जोर देगी।


प्रस्तावित विषयवस्तुएं और रणनीतियां:

  1. वाइब्रेंट विलेज योजना को सहकारी ढांचे से जोड़ना

  2. त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय की स्थापना का रोडमैप

  3. राज्य एवं जिला सहकारी बैंकों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना

  4. एमपैक्सों को ग्रामीण बाजार से सीधे जोड़ना

  5. स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने और महिलाओं की भागीदारी को मजबूत करना

  6. ग्राम आधारित सहकारी समितियों की संख्या और कार्यक्षमता में वृद्धि करना


कार्यक्रम में व्यापक सहभागिता

यह दो दिवसीय मंथन राज्य स्तर से लेकर जनपद स्तर तक के अधिकारियों की सहभागिता से आयोजित होगा। इसमें शामिल होंगे:

  • सहकारिता विभाग के सभी सहायक निबंधक, उप निबंधक

  • राज्य और जिला सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशक व महाप्रबंधक

  • सहकारी समितियों के सचिवगण

  • तकनीकी विशेषज्ञ और नीति नियोजक


समीक्षा बैठक में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी

इस समीक्षा बैठक में सचिव सहकारिता बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम, निबंधक सहकारिता मेहरबान सिंह बिष्ट सहित सहकारिता विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कार्यक्रम की तैयारियों को समय पर पूर्ण करें और मंथन से निकलने वाले निष्कर्षों को कार्यान्वयन की दिशा में परिणत करें।


मंत्री का वक्तव्य:

सूबे में सहकारिता के विस्तार को मंथन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें केंद्र सरकार के एजेंडे को लागू करने का भी निर्णय लिया जायेगा, साथ ही सहकारी संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण और सुविधाजनक बनाने के लिये ठोस रणनीति तैयार की जायेगी।
डॉ. धन सिंह रावत, सहकारिता मंत्री, उत्तराखंड

Leave A Reply

Your email address will not be published.