पहाड़ों में पाले और मैदानों में शीतलहर से बढ़ी ठंड, देहरादून में साढ़े आठ बजे के बाद खुलेंगे स्कूल
देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों बारिश और बर्फबारी न होने के बावजूद ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में जहां पाला जमने से ठिठुरन बढ़ी है, वहीं मैदानी इलाकों में शीतलहर और घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। हालांकि दिन के समय खिल रही धूप से कुछ हद तक राहत जरूर मिल रही है।
छह जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन देहरादून सहित छह जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में—
-
देहरादून
-
ऊधमसिंह नगर
-
हरिद्वार
-
नैनीताल
-
चंपावत
-
पौड़ी
सुबह और देर रात के समय घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है, जिससे सड़क यातायात और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
16 जनवरी तक शुष्क रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 16 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। हालांकि 17 जनवरी से पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। इससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।
बारिश-बर्फबारी न होने से चिंता
लंबे समय से बारिश और बर्फबारी न होने के कारण प्रदेश की आर्थिकी और कृषि पर भी असर पड़ने लगा है। विशेषज्ञों के अनुसार कुछ क्षेत्रों में सूखे जैसे हालात बनने लगे हैं, जो आने वाले समय में खेती, जल स्रोतों और पर्यटन गतिविधियों के लिए चुनौती बन सकते हैं।
देहरादून में स्कूलों के समय में बदलाव
ठंड, पाले और शीतलहर को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाए हैं।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि—
कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 31 जनवरी तक सुबह साढ़े आठ बजे के बाद ही संचालित होंगे।
इस निर्णय का उद्देश्य बच्चों को कड़ाके की ठंड और पाले से सुरक्षित रखना है। आदेश सरकारी, गैर-सरकारी और निजी सभी विद्यालयों पर लागू होगा।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि
-
कोहरे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें,
-
बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें,