पौड़ी गढ़वाल में गुलदार का आतंक: खेलती मासूम को बनाया निवाला, गांव में दहशत का माहौल
पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड में इंसान और वन्यजीवों के बीच टकराव लगातार गहराता जा रहा है। ताज़ा घटना पौड़ी गढ़वाल के पोखड़ा रेंज स्थित श्रीकोट गांव की है, जहां शुक्रवार रात एक खूंखार गुलदार ने चार वर्षीय मासूम बच्ची रिया को निवाला बना लिया। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है।
खेलते-खेलते आई मौत
शुक्रवार रात लगभग आठ बजे, रिया (4 वर्ष), पुत्री जितेंद्र रावत, घर के बाहर खेल रही थी। अचानक झाड़ियों से निकले गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुलदार बच्ची को दबोचकर घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। शोर मचने पर परिजन और ग्रामीण पीछे-पीछे दौड़े और तलाश शुरू की। कुछ ही दूरी पर मासूम का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।
गांव में पसरा सन्नाटा
घटना की जानकारी मिलते ही गढ़वाल वन प्रभाग के रेंजर नक्षत्र शाह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गांव और आसपास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं, मासूम की मौत से ग्रामीण सदमे में हैं और गांव में डर का माहौल है। कई परिवारों ने बच्चों को घर से बाहर भेजना बंद कर दिया है।
गुलदार की बढ़ती गतिविधियां चिंता का विषय
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन गुलदार द्वारा छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग केवल औपचारिकता निभाता है, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। यही वजह है कि लोगों की जान जोखिम में पड़ी रहती है।
ग्रामीणों की मांग
-
गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ा जाए।
-
प्रभावित परिवार को मुआवजा दिया जाए।
-
जंगल से सटे गांवों में रात में गश्त और निगरानी बढ़ाई जाए।