आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एस एस बी ने निकाली जागरूकता रैली

रानीखेत । सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत, जवाहर नवोदय विद्यालय, ताडीखेत, माउंट सिलाई स्कूल, धमाईजर, सिटी मांटेसरी गनियाद्योली के लगभग 125 बच्चों एवं शिक्षकों के साथ एस. एस. बी. जवानों व अधिकारियों ने भाग लिया ।

श्री जय चन्द, भा.प्र.से., एस.डी.एम. रानीखेत ने जागरूकता रैली को फलैग ऑफ किया। यह रैली सीमांत मुख्यालय से प्रारम्भ होते हुए चिलियानौला, हैडाखान होते हुए रानीखेत बाजार, नरसिंह स्टेडियम होते हुए पुनः एस. एस. बी. मुख्यालय पर समाप्त हुई।

 

जिसमें स्थानीय नागरिकों को आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव की महत्ता बताई गई तथा सभी से दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा झण्डा फहराने का आह्वाहन किया गया। रैली का स्वागत स्थानीय नागरिकों, छात्रों, व्यापारी वर्गों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया गया।
इस मौके पर श्री परमजीत सिंह सलारिया, उप महानिरीक्षक, शडी. एन. बोम्बे उप महानिरीक्षक जय चन्द, भा.प्र.से. एस. डी. एम. रानीखेत, डॉ. एस. एन. सिंह कमांडेंट, श्री राम कुमार प्रसाद, द्वितीय कमान अधिकारी, हितेन्द्र सिंह पटियाल, कोमल चन्द्र जोशी, सतेन्द्र कुमार यादव, अमित कुमार एवं श्री दीपक कुमार सिंह उप कमांडेंट व एस. एस. बी. जवानों एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने पूरी भागीदारी के साथ जागरूकता रैली में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.